BPSC TRE 3.0: बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों पर आयोग की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) में शामिल हुए 68 अभ्यर्थियों पर आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर मंगलवार को रोक लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC TRE 3.0: बीपीएससी ने 68 अभ्यर्थियों पर आयोग की परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) में शामिल हुए 68 अभ्यर्थियों पर आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर मंगलवार को रोक लगा दी. बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, 'टीआरई-3 परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है.'

SSC MTS Result 2024: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस परीक्षा का परिणाम, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

सिंह ने कहा कि फोरेंसिक सहित अन्य जांच के दौरान विशिष्ट विसंगतियां पाई गईं. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि इन 68 अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा पास कर ली थी लेकिन उनकी जगह दूसरे लोग परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

RRB JE CBT 1 Result 2024: आरआरबी जेई सीबीटी 1 रिजल्ट जल्द होगा जारी, 16 से 18 दिसंबर तक चली थी परीक्षा

बीएसपीसी ने टीआरई 3.0 के तहत विभिन्न शिक्षण पदों के लिए कुल 89,581 रिक्तियों की घोषणा की थी और इसके लिए 19 जुलाई 2024 से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए राज्य के 27 जिलों में कुल 400 परीक्षा केंद्र थे और लगभग छह लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

Railway RRB Recruitment 2025: रेलवे में 1,036 मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

वहीं उच्चतम न्यायालय ने 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के UP, Bihar वाले बयान पर Manoj Tiwari ने बोला हमला