BPSC TRE 3.0:  जानें कितनी बार और बदलेगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा की डेट

BPSC TRE 3.0 Exam 2024: जब से बीपीएससी टीआईई 3.0 की परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द हुई है, तब से इस परीक्षा का मुहूर्त ही नहीं निकल रहा है. 15 मार्च को पेपर लीक के आरोपों के बाद आयोग कम से कम चार बार एग्जाम डेट में बदलाव कर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC TRE 3.0:  जानें कितनी बार और बदलेगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा की डेट
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0 Rescheduled: बिहार में शिक्षकों की भर्ती तीसरा चरण चल रहा है. इस चरण में राज्य में 87,774 शिक्षकों की भर्ती होनी है, जिसके लिए 15 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 डेट को रीशेड्यूल किया है. आयोग बीपीएससी टीआरई 3.0 स्कूल टीचर प्रतियोगी परीक्षा का पुन: आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक करेगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी टीआरई 3.0 रीवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल 2024 देख सकते हैं. 

BPSC TRE: बीपीएससी की परीक्षा पास शिक्षकों की नौकरी खतरे में, उम्मीदवारी निरस्त करने का आदेश जारी

बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा 2024 का आयोजन 15 मार्च को किया गया था, जिसे पेपर लीक के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था. आयोग ने इसके बाद परीक्षा के लिए 16 मार्च 2024 की डेट तय की थी, जिसे 27 से 30 जून तक के लिए स्थगित किया था. आयोग ने अबकी बार बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा को 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक के लिए पुनर्निर्धारित किया है.

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

बीपीएससी ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान किया है. बीपीएससी  टीआरई 3.0 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा अब 29 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 22 जून को होनी थी, लेकिन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECEB) के कारण इसे रीशेड्यूल कर दिया गया है. इसके साथ ही बीपीएससी ने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में हेडमास्टर पद के लिए लिखित परीक्षा को 28 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया है.

CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, अपरेंटिस के 3000 पदों के लिए, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी की झील...यमुना ने तोड़ दी, Sayanachatti से देखें Ground Report
Topics mentioned in this article