BPSC TRE 3.0 Rescheduled: बिहार में शिक्षकों की भर्ती तीसरा चरण चल रहा है. इस चरण में राज्य में 87,774 शिक्षकों की भर्ती होनी है, जिसके लिए 15 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 डेट को रीशेड्यूल किया है. आयोग बीपीएससी टीआरई 3.0 स्कूल टीचर प्रतियोगी परीक्षा का पुन: आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक करेगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी टीआरई 3.0 रीवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल 2024 देख सकते हैं.
BPSC TRE: बीपीएससी की परीक्षा पास शिक्षकों की नौकरी खतरे में, उम्मीदवारी निरस्त करने का आदेश जारी
बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा 2024 का आयोजन 15 मार्च को किया गया था, जिसे पेपर लीक के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था. आयोग ने इसके बाद परीक्षा के लिए 16 मार्च 2024 की डेट तय की थी, जिसे 27 से 30 जून तक के लिए स्थगित किया था. आयोग ने अबकी बार बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा को 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक के लिए पुनर्निर्धारित किया है.
बीपीएससी ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान किया है. बीपीएससी टीआरई 3.0 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा अब 29 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 22 जून को होनी थी, लेकिन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECEB) के कारण इसे रीशेड्यूल कर दिया गया है. इसके साथ ही बीपीएससी ने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में हेडमास्टर पद के लिए लिखित परीक्षा को 28 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया है.