BPSC शिक्षक भर्ती रिजल्ट की सटीक तारीख, जानें कब होगी सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति, लेटेस्ट अपडेट

BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग जोर-शोर से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट की तैयारियों में जुट गया है और वह किसी भी समय बीपीएससी टीआई रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. इस रिजल्ट के जरिए बिहार में स्कूल शिक्षकों के 1 लाख से अधिक पद भरे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC शिक्षक भर्ती रिजल्ट की सटीक तारीख
नई दिल्ली:

BPSC Teacher Recruitment Result 2023: बिहार ही नहीं बिहार के बाहरी राज्यों के लगभग 8 लाख उम्मीदवारों को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है. खबर है कि बीपीएससी रिजल्ट की तैयारियों में जुटा और वह किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है. बीपीएससी के आधिकारिक सूत्र के मुताबिक बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्टूबर के बाद जारी किया जाएगा. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि बीपीएससी रिजल्ट 16 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. 

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में OMR Sheet में क्यूश्चन सीरीज नहीं भरने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट भी होगा जारी

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति इसी महीने की जाएगी. जिला मुख्यालय में केंद्रीयकृत तरीके से बायोमेट्रिक प्रणाली से पहचान कर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र भेजा है. इस पत्र में कहा गया है कि भर्ती परीक्षा में अनुशंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय में दिया जाए. 

BPSC शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2023, आयोग ने कर ली तैयारी, पहले हायर सेकेंडरी का फिर सेकेंडरी शिक्षक का परिणाम जारी होगा

सबसे पहले 11वीं से 12वीं का रिजल्ट

सबसे पहले कक्षा 11वीं से 12वीं के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद कक्षा 9वीं से 10वीं और सबसे अंत में कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगी. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती होनी है, जिसमें 57, 602 शिक्षकों की भर्ती कक्षा 11 से 12वीं तक की कक्षा के लिए हैं. 

BPSC Recruitment 2023: बिहार में डॉक्टरों की होगी बंपर बहाली, बीपीएससी जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन 

रिजल्ट में देरी के कारण 

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पिछले महीने से जारी किया जाना था. लेकिन उम्मीदवारों द्वारा अपने ओएमआर शीट में की गई गलतियों जैसे गलत रोल नंबर, गलत सीरीज और प्रमाणपत्रों को गलत जमा किया गया था, जिसके बाद आयोग ने उम्मीदवारों को एक मौका देते हुए डॉक्यूमेंट्स को दोबारा अपलोड करने का लिंक एक्टिव किया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में घुसपैठियों को बाहर करने के लिए SIR बना हथियार?