Bihar TRE Teacher Exam 2023 Updates: बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में आठ लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. बिहार की इस बंपर बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग चाकचौबंध इंतेजाम किए हैं. वहीं लेटेस्ट अपडेट है कि बीपीएससी ने बिहार विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है. यह सूचना एक एग्जाम सेंटर के पते से जुड़ा है, जिसे आयोग ने संशोधित किया है. आयोग ने यह सूचना पटना जिले के 01 परीक्षा केंद्र के पता यानी एड्रेस में आंशिक संशोधन के संबंध में है. बीपीएससी ने आवश्यक सूचना जारी करते हुए कहा कि दिनांक 25 अगस्त और 26 अगस्त को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. परीक्षा केंद्र के पता के स्पष्टता हेतु पता में आंशिक सुधार किया गया है. जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र का कोड एवं नाम PAT8174, पटना कॉन्वेंट, शिवजी चौक, रामकृष्णनगर पटना-800027 दर्ज है. इसे संशोधित किया गया है. परीक्षा केंद्र का संशोधित पता PAT8174, पटना कॉन्वेंट, साउथ ऑफ भूपतिपुर, मिठापुर बस स्टैंड, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना-800027 कर दिया गया है.
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम, तीन दिन चलेगी परीक्षा
आयोग ने कहा कि उपर्युक्त परीक्षा केंद्र से संबंद्ध परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि संशोधित परीक्षा केंद्र के पते पर निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा के लिए उपस्थित हों.
बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए न सिर्फ बिहार के बल्कि अन्य राज्यों के योग्य उम्मीदवारों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसलिए शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए आठ लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं.
उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बीपीएससी ने राज्य के 876 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कर रही है. अकेले पटना में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में उम्मीदवारों की संख्या इसी बात से लगाया जा सकता है कि परीक्षा के पहले दिन पटना रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों का हुजूम देखा गया. सोशल मीडिया पर भीड़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.