BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की संख्या घटाई, 150 की जगह 120 प्रश्नों का देना होगा जवाब

BPSC Recruitment 2023: बीपीएसई के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि टीचर भर्ती में कुछ बदलाव किए गए है. मुख्य परीक्षा के पेपर में 150 की जगह 120 प्रश्न होंगे. हालांकि आयोग ने सिलेबस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की संख्या घटाई
नई दिल्ली:

BPSC Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं खबर है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएसी शिक्षक भर्ती 2023 प्रक्रिया में प्रश्नों की संख्या घटा दी है. पहले मुख्य परीक्षा के पेपर वन (9वीं से 10वीं) और पेपर टू (11वीं से 12वीं) में 150 प्रश्न होते थे, जिसे आयोग ने घटा कर 120 कर दिया है. हालांकि आयोग ने सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है. बीपीएससी कार्यालय में बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. 

BPSC Recruitment 2023: बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

उन्होंने कहा कि सारे मसलों पर चर्चा हो चुकी है. ऐसे मुद्दे थे जिसका निर्णय विभाग को करना है. आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है, जिसे कल जारी किया जा सकता है. बीपीएसई के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि टीचर भर्ती में कुछ बदलाव किए गए है. चेयरमैन ने कहा कि बीपीएससी टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा के पेपर में 120 प्रश्न होंगे. इसमें 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे, 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे. जो उम्मीदवार दो पद की तैयारी कर रहे है उन्हें दो पेपर देने होंगे, जबकि एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा. मेन पेपर में निगेटिव मार्किंग रहेगी. 

Advertisement

Coalfield Limited Recruitment 2023: कोलफील्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 608 पदों के लिए Apply करें

सिलेबस एनसीईआरटी पर आधारित

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ने कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती सिलेबस का विस्तार नहीं किया गया है. प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं. प्राथमिक विद्यालय के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस होगा.

Advertisement

Agniveer Recruitment 2023: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू,  इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

अपीयरिंग उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

आवेदकों की एक और मांग थी कि जो अपीयरिंग उम्मीदवार है, उन्हें भी मौका मिले. इसके लिए आयोग ने शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता पूरी होने के लिए 31 अगस्त तक की सीमा रखी है. आयोग के बुलाने पर आवेदक को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी होने के करीब दो सप्ताह बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India
Topics mentioned in this article