BPSC Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं खबर है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएसी शिक्षक भर्ती 2023 प्रक्रिया में प्रश्नों की संख्या घटा दी है. पहले मुख्य परीक्षा के पेपर वन (9वीं से 10वीं) और पेपर टू (11वीं से 12वीं) में 150 प्रश्न होते थे, जिसे आयोग ने घटा कर 120 कर दिया है. हालांकि आयोग ने सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है. बीपीएससी कार्यालय में बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सारे मसलों पर चर्चा हो चुकी है. ऐसे मुद्दे थे जिसका निर्णय विभाग को करना है. आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है, जिसे कल जारी किया जा सकता है. बीपीएसई के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि टीचर भर्ती में कुछ बदलाव किए गए है. चेयरमैन ने कहा कि बीपीएससी टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा के पेपर में 120 प्रश्न होंगे. इसमें 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे, 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे. जो उम्मीदवार दो पद की तैयारी कर रहे है उन्हें दो पेपर देने होंगे, जबकि एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा. मेन पेपर में निगेटिव मार्किंग रहेगी.
सिलेबस एनसीईआरटी पर आधारित
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ने कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती सिलेबस का विस्तार नहीं किया गया है. प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं. प्राथमिक विद्यालय के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस होगा.
अपीयरिंग उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
आवेदकों की एक और मांग थी कि जो अपीयरिंग उम्मीदवार है, उन्हें भी मौका मिले. इसके लिए आयोग ने शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता पूरी होने के लिए 31 अगस्त तक की सीमा रखी है. आयोग के बुलाने पर आवेदक को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी होने के करीब दो सप्ताह बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.