BPSC हेड मास्टर परीक्षा जो 22 जून को होनी है, अब इस डेट पर नहीं होगी, आयोग ने नोटिस जारी की

BPSC Head Master Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) इस महीने की 22 तारीख को बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा था, लेकिन अपडेट है कि अब यह परीक्षा इस तिथि पर नहीं होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC हेड मास्टर परीक्षा जो 22 जून को होनी है
नई दिल्ली:

BPSC Head Master Exam 2024 Date Extended: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पिछले दिनों हेड टीचर के पद पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए 22 जून को भर्ती परीक्षा होनी थी. लेकिन आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती परीक्षा (BPSC Head Teachers Recruitment Exam) की तारीख बढ़ा दी गई है. अब यह परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह तक होगी. आयोग ने बताया कि बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BCECE 2024) के कारण हेड मास्टर भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है. आयोग ने कहा कि राज्य में होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि तय हो गई थी, इसलिए टकराव से बचने के लिए बीपीएससी हेड मास्टर की परीक्षा की तिथि को जून के अंतिम सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब यह परीक्षा 25 से 30 जून के बीच आयोजित की जा सकती है.

BPSC TRE: बीपीएससी की परीक्षा पास औरंगाबाद के शिक्षकों की नौकरी खतरे में, उम्मीदवारी निरस्त करने का आदेश जारी

बीपीएससी हेड मास्टर परीक्षा का प्रारूप

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा, जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. सामान्य अध्ययन और डिप्लोमा ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन से प्रत्येक में 75 प्रश्न होंगे. सामान्य अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम में सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, भारतीय राजनीति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, मानसिक योग्यता परीक्षण, इतिहास और गणित सहित विभिन्न विषय शामिल हैं. 

Advertisement

UPSC Admit Card 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

Advertisement

40 प्रतिशत अंकों की जरूरत

 क्वालीफाइंग मार्क्स कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होते हैं. सामान्य उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं जबकि एससी और एसटी को 34 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 के जरिए हेड मास्टर के 6, 061 पद और हेड टीचर के 40 हजार 247 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में होनी है. 

NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने काउंसलर पद पर निकाली भर्ती, सैलरी होगा शानदार, जल्दी करें आवेदन

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं