BPSC Assistant Mains 2022 Registration: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट मेंनस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार सहायक (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट के कुल 44 पदों को भरा जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग सहायक पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन अगस्त में करेगा.
BPSC Assistant Recruitment: ऑफिशियल नोटिफिकेशन
BPSC Assistant Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 27 जुलाई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 16 अगस्त 2023 तक
मुख्य परीक्षाः 31 अगस्त 2023 को
BPSC Assistant Recruitment 2023: मेंस एग्जाम का पैटर्न
सहायक पदों की मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर-1 हिंदी और पेपर-2 सामान्य अध्ययन के लिए होगा. हिंदी के अंक क्वालीफाई नेचर के होंगे. वहीं सामान्य अध्ययन के कुल पेपर होंगे, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से और 50 प्रश्न सामान्य विज्ञान एवं गणित और रीजनिंग से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की होगी.
BPSC Assistant Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बीपीएससी असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को इसके लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.
RITES Recruitment 2023: राइट्स ने निकाली 111 पदों पर भर्तियां, अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त
बीपीएससी असिस्टेंट मेंस 2022 परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for BPSC Assistant Mains 2022 exam
आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं
अपने प्रयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
आवेदन पत्र भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें