BPSC 70th CCE Registration 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th CCE 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में कुल 1927 पदों को भरा जाना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुरू होने के तीन दिन बाद बीपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस फोटो अपलोड करने के संबंध में है. नोटिस
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
बीपीएससी 70वीं गाइडलाइनंस
आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को कई बातों का ध्यान रखने को कहा है. इसमें फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करने के निर्देश शामिल हैं.
फोटो अपलोड गाइडलाइनंस
आयोग ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरो को वेबकम के टीक सामने रखें, जिससे सही से फोटो कैप्चर हो सके. चेहरे या बैकग्राउंड पर छाया नहीं पड़नी चाहिए. उम्मीदवार चश्मा, टोपी, मास्क, मफलर आदि पहनी फोटो को अपलोड नहीं करें. उम्मीदवार सुस्पष्ट फोटो अपलोड करें अन्यथा उन्हें भविष्य में फोटो सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड नहीं करेगा जारी
बीपीएससी अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण और गलत फोटो अपलोड करने की स्थिति में आपको ई एडमिट कार्ड निर्गत नहीं करेगा.
परीक्षा से जो जाएंगे वंचित
अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर अंकित फोटो एवंम परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक या फेशियल रिकॉग्निशन जांच के समय कैप्चर किए गए फोटो में अंतर पाई जाती है तो वैसे उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.
1 अक्टूब से फोटोग्राफ में कर सकेंगे सुधार
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने 29 सितंबर 2024 तक आवेदन कर लिया है, लेकिन आयोग द्वारा बताए गए बिंदुओं के अनुरूप कैप्चर फोटो अपलोड नहीं है, वे 1 अक्टूबर से आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक डैशबोर्ड पर उपलब्ध 'अपडेट फोटो' पर जाकर सुस्पष्ट फोटो कैप्चर से अपनी फोटो दोबारा अपलोड करें.