BPSC 69th कंबाइंड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकार ने किया टॉप, कुल 17 उम्मीदवार सफल

BPSC 69th Exam Result 2024: बीपीएससी 69वीं रिजल्ट के अनुसार डीएसपी पद के लिए कुल 17 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं इस परीक्षा में सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से बीपीएससी 69वीं अंतिम परिणाम 2024 पीडीएफ की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC 69th कंबाइंड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकार ने किया टॉप
नई दिल्ली:

BPSC 69th CCE Final Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 470 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बीपीएससी 69वीं में उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम तिवारी रहे हैं. बीपीएससी 69वीं के तीनों टॉपरों ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के प्रतिष्ठित पद को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 69वीं कंबाइंड परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

UPSC Success Story: स्कूल में हुई फेल, इसके बावजूद पहले ही प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा, हासिल किया AIR 2 रैंक

बीपीएससी 69वीं के टॉप 10 उम्मीदवार की लिस्ट

  1. सर्वेश कुमार

  2. शिवम तिवारी

  3. पवन कुमार

  4. विनीत आनंद

  5. क्रांति कुमारी

  6. संदीप कुमार सिंह

  7. राजन भारती

  8. चंदन कुमार

  9. नीरज कुमार

17 उम्मीदवार सफल

बीपीएससी 69वीं रिजल्ट के अनुसार डीएसपी पद के लिए कुल 17 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इस भर्ती परक्षा में जिला कमांडेंट के लिए एक, जेल अधीक्षक के 4, बिक्री कर सहायक पदाधिकारी के 3, उपनिर्वाचन पदाधिकारी के 4, उत्पाद अधीक्षक के 5, गन्ना पदाधिकारी के 2, बिहार शिक्षा सेवा के 2, सहायक निबंधक, सहकारी समितियां के 7, रोजगार पदाधिकारी/जिला रोजगार पदाधिकारी के 6, श्रम रोजगार पदाधिकारी के 63, आपूर्ति निरीक्षक के 33, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 28, राजस्व पदाधिकारी के 168 और प्रखंड एससी, एसटी कल्याण पदाधिकारी के 18 पद पर कुल 17 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.

Advertisement

आयोग ने बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन किया जारी, 1868 पदों के लिए आवेदन शुरू, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा चयन 

Advertisement

एक मात्र महिला उम्मीदवार क्रांति कुमारी

बीपीएससी की मेरिट लिस्ट के अनुसार टॉप 10 की लिस्ट में एक मात्र महिला उम्मीदवार क्रांति कुमारी छठे स्थान पर हैं. उन्हें राजस्व पदाधिकारी का पद मिला है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच हुआ था. 

Advertisement

SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा जल्द, 17 हजार से अधिक पद, मार्किंग स्कीम डिटेल

Advertisement

इस साल जनवरी में हुई थी परीक्षा

बीपीएससी 69वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए विज्ञापन 27 जून 2023 को जारी किए गए थे. बीपीएससी 69वीं कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया गया था. उसके बाद इस साल जनवरी में बीपीएसई 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके नतीजे अगस्त में घोषित किए गए थे. 

Featured Video Of The Day
Pakistan में Imran Khan की पार्टी PTI का विरोध प्रदर्शन खत्म, 500 समर्थकों को किया गिरफ्तार