BPSC 67वीं मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, अपडेट देखें

BPSC 67th Main 2022: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख है. प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BPSC 67वीं मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट
नई दिल्ली:

BPSC 67th Main 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission),  बीपीएससी 67वीं मेन्स परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान 1052 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था. इस परीक्षा में 4.75 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 17 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा. बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 67th Main Exam) के लिए कुल 11,607 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.

UPSC Mains Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2022 का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Preliminary Examination) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेन्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बीपीएससी 67वीं मेन रजिस्ट्रेशन (BPSC 67th Main registration) के लिए 750 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये देना होगा. 

Advertisement

IIFT Exam 2023 एडमिट कार्ड iift.nta.nic.in पर होगा जारी, डिटेल देखिए

Advertisement

BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2022 से किया जाना है. यह परीक्षा 29, 30 और 31 दिसंबर, 2022 को होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और 30 और 31 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एक पाली में परीक्षा होगी. बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को घोषित किया जाएगा. वहीं इंटरव्यू का आयोजन 29 मार्च 2023 से किया जाएगा और फाइनल रिजल्ट की घोषणा 28 मई 2023 को की जाएगी.

Advertisement

KVS Recruitment 2022: केवी में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Advertisement

BPSC 67th Mains Exam 2022: ऐसे करें आवेदन

1.बीपीएससी की आधिकारिक साइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

2.आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध बीपीएससी 67वीं मेन्स परीक्षा 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

6.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
 

Topics mentioned in this article