BPSC 67th CCE Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए संशोधित परीक्षा तिथि जारी की है. अब बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 7 मई 2022 को आयोजित की जाएगी, पहले यह परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होने वाली थी. आयोग ने इस संबंध में नोटिस वेबसाइट पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से परीक्षा की संशोधित तिथि को देख सकते हैं. विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. वे उम्मीदवार जिन्होंने बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे.
बता दें कि 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए बीपीएससी ने 24 सितंबर 2021 को आवेदन अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे. इस परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां कुल 726 पदों पर की जाएंगी. बीपीएससी 726 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2021 थी.
आयोग इससे पहले ही परीक्षा तिथियों में बदलाव कर चुका है. इससे पहले 7 दिसंबर 2021 को आयोग की ओर से इस परीक्षा के लिए 23 जनवरी 2022 दिन रविवार की तिथि निर्धारित की गई थी.
BPSC CDPO Prelims 2021 Postponed : बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स 2021 स्थगित, नई तिथि यहां देखें