बिहार TET के आवेदन फीस को लेकर उम्मीदवारों का क्यों फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

एसटीईटी के एक पेपर की फीस 960 रुपये और दोनों पेपरों की फीस 1440 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे देखकर उम्मीदवारों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar TET Exam application Form: बिहार टीईटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 11 सितंबर से शुरू होगी. नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन में आवेदन की प्रक्रिया सहित एप्लीकेशन फीस की भी जानकारी दे दी गई है. लेकिन आवेदन फीस देखकर उम्मीदवारों का गुस्सा देखने को मिला. पहले जानिए आवेदन की फीस कितनी है. एसटीईटी के एक पेपर की फीस 960 रुपये और दोनों पेपरों की फीस 1440 रुपये निर्धारित की गई है. 

इतनी ली जा रही है फीस

एसटीईटी पेपर -1 के लिए सामान्य वर्ग / EWS/ पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग की फीस 960/-रुपये है. वहीं एसटी, एससी के लिए ये फीस 760 रु है. पेपर-I एवं पेपर-II दोनों पेपर जनरल, EWS और ओबीसी के लिए  1440/- रुपये है.अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति/दिव्यांग को 1440 की बजाय 1140/- रुपये देने होंगे.

CM नीतीश कुमार ने कही थी ये बात

सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि नौकरियों के लिए अब प्रारम्भिक परीक्षा (PT) का शुल्क मात्र 100/- लिया जाएगी. वहीं मेन्स परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को कहना है कि सीएम ने कहा था किप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फीस मात्र 100 रुपये ली जाएगी तो फिर अब एसटीईटी में इतनी अधिक फीस क्यों ली जा रही है. 

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2025: ग्रेजुएट्स के लिए Canara Bank में सुनहरा मौका, सीधा इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

Featured Video Of The Day
Bareilly में Bulldozer का कहर | जानिए अभी तक क्या-क्या तोडा गया?