Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में 75543 पदों पर सीधी भर्ती, तेजस्वी यादव ने किया ट्विट

Bihar Police Recruitment 2022: बिहार के पुलिस विभाग में बंपर वैकेसी होने वाली है. बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्विट किया, युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार पुलिस में बंपर बहाली. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में 75543 पदों पर सीधी भर्ती, तेजस्वी यादव ने किया ट्विट
नई दिल्ली:

Bihar Police Recruitment 2022: बिहार के पुलिस विभाग में बंपर वैकेसी (Bumper Vacancy) निकलने वाली है. बिहार पुलिस में सात हजार से भी अधिक पदों पर भर्तियां होंगी. इसकी घोषणा खुद बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने की है. उन्होंने ट्विट किया, ''युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार पुलिस में बंपर बहाली. बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित नियुक्ति करने के लिए 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती होगी.'' बिहार कैबिनेट (Bihar cabinet) ने पुलिस भर्ती के तहत नई रिक्तियों की घोषणा की है. ये भर्तियां विभिन्न कैटेगरी में की जाएंगी. 

कैबिनेट ने राज्य में 10 लाख रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए अतिरिक्त रिक्तियां सृजित करने का निर्णय लिया है. बिहार पुलिस के तहत कुल 75,543 रिक्तियों की घोषणा की गई है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (Chief Secretary S Siddhartha) ने कहा कि बिहार कैबिनेट ने पुलिस और गैर-पुलिस कैडर के इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम, ईआरएसएस-डायल 112 के पहले चरण के लिए 7808 पदों के सृजन को मंजूरी दी है.

UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी लाखों में, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक 

बिहार सरकार ने 48,447 पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति सीधी भर्ती का भी निर्णय लिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संवाददाताओं से कहा, "कैबिनेट ने ईआरएसएस चरण 2 भर्ती के तहत 19288 पदों को भी मंजूरी दी है."

HTET 2022: हरियाणा टीईटी के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम मौका, ओएमआर शीट bseh.org.in से डाउनलोड होंगे 

Advertisement

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्य सरकार बिहार में पुलिसकर्मियों की संख्या 165 से बढ़ाकर 170 प्रति एक लाख करना चाहती है. ये बात मुख्यमंत्री ने इसी साल फरवरी में कही थी. 

आयोग ने 200 पद पर निकाली भर्ती, बैचलर डिग्री वाले करें आवेदन 

Advertisement

बिहार पुलिस भर्ती का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. मेडिकल परीक्षा के बाद दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाता है. 

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article