Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस कांस्टेबल की 19838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

बिहार पुलिस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो चुका है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल के इस वैकेंसी के जरिए 19838 पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Police Bharti: बिहार की पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पुलिस की वैकेंसी के लिए  आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन युवाओं को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक 18 मार्च यानी से आज से एक्टिव हो चुका है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल के इस वैकेंसी के जरिए 19838 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती दो चरणों में होगा. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरा जाएगा. आवेदन करते समय दी गई जानकारी जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल एक्टिव रखें.  

आवेदन फॉर्म में बदलाव करने का भी मौका

अगर आवेदन फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई गलती करते हैं तो उसे सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा. आवेदन फॉर्म को कैंसल करके दोबारा फॉर्म भरना होगा लेकिन पहले जो फीस भर दी है उस आवेदन शुल्क को लौटाया नहीं जाएगा और नये आवेदन के लिए फिर से फीस देनी होगी.

Advertisement

Bihar Police Bharti 2025 Notice

आवेदन फीस

बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 180 रु और अनारक्षित (जनरल) कैटगरी और स्टेट के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675 रुपये देने होंगे.

Advertisement

कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन?

बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. संबंधित विषय में ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-OSSC टीचर एडमिट कार्ड 2025 जारी, LTR टीचर प्रारंभिक परीक्षा 23 मार्च को, डायरेक्ट लिंक
 

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth के बाद सीधे घर जाएंगी या Follow करने होंगे NASA Astronaut Protocols?