बिहार ने रचा इतिहास, 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, CM नीतीश ने बंपर सरकारी नौकरी का किया ऐलान 

BPSC TRE Appointment letters: बिहार ने एक साथ 1.20 लाख शिक्षकों को नौकरी देकर इतिहास रच दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इसमें 12 प्रतिशत चयनित उम्मीदवार बिहार से बाहरी राज्यों के हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिहार ने रचा इतिहास, 1 लाख 20 हजार शिक्षक, CM नीतीश ने चयनित उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली:

CM Nitish handed over appointment letters to the selected BPSC TRE Candidates: बिहार की बंपर वैकेंसी यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 336 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. बिहार शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र सौंप दिया है. नियुक्ति पत्र सौंपने का समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव द्वारा 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. बाकी चयनित शिक्षकों को उनके जिले में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस नियुक्ति पत्र समारोह में राज्य के 27 जिलों के 25 हजार शिक्षकों ने भाग लिया था. 

BPSC TRE परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की लग गई लॉटरी, सैलरी मिलेगी शानदार, 50 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

बिहार शिक्षक भर्ती के चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति पत्र समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बंपर भर्ती का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने अगले दो माह में 1.20 लाख शिक्षकों की भर्ती की घोषणा के साथ डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी का लक्ष्य बताया. उन्होंने शिक्षा विभाग को इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने दस लाख लोगों को नौकरी, दस लाख को रोजगार के लिए कहा था. हम चाहते हैं कि दो माह में शेष शिक्षकों की भर्ती करा ली जाए. 1.50 लाख से ज्यादा नियुक्ति हो चुकी है, आज 1.20 लाख हो गई. इसके अलावा 50 हेड मास्टर और 50 हजार पुलिस सिपाही. हम चाहते हैं कि डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को रोजगार दें. ये सब आज तक कहीं हुआ है क्या ? 5 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिल गया है. 5 लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार हम पूरा कर रहे हैं.'

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती का दूसरा फेज, बीपीएससी ने किया ऐलान, बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर से शुरू

Advertisement

नए टीचर 6 नवंबर से पढ़ाएंगे

बीपीएससी शिक्षक भर्ती चयनित नवनियुक्त शिक्षक 6 से 10 नवंबर तक गांवों के स्कूल  में पढ़ाएंगे. शिक्षकों को स्कूल का अलॉटमेंट जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. 

Advertisement

1 लाख 70 हजार से अधिक पद

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती अभियान के जरिए 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती करने वाला था. इस भर्ती के लिए बिहार से बाहरी राज्यों से भी आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती परीक्षा के लिए 8 लाख आवेदन आए थे. भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को किया गया था और रिजल्ट 17 अक्टूबर से आने शुरू हुए थे. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 1 लाख 20 हजार 336 उम्मीदवार सफल रहे हैं, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों के 70,545, माध्यमिक शिक्षकों के 26089 और उच्च माध्यमिक के  23,702 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की गई है. इस भर्ती परीक्षा में 12 प्रतिशत चयनित उम्मीदवार बिहार से बाहर के हैं.

Advertisement

AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट ऑथोरिटी में बंपर भर्ती, जूनियर एग्जिक्यूटिव के लगभग 500 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू 

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article