बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, कैबिनेट ने 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती पर लगाई मुहर

Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी. बिहार सरकार राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती करेगा. शिक्षकों की इस भर्ती पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, कैबिनेट ने 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती पर लगाई मुहर
नई दिल्ली:

Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी. बिहार सरकार राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती करेगा. शिक्षकों की इस भर्ती पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राज्य में प्राथमिक, मध्य और उच्च कक्षाओं के लिए 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 85,477 प्राथमिक शिक्षकों, 1,745 माध्यमिक और 90,804 उच्च वर्ग के शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Sarkari Naukri 2023: ग्रेजुएट हैं और गवर्नमेंट जॉब ढूंढ रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आज ही अप्लाई करें

कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने कहा, "कैबिनेट ने विभिन्न वर्गों के लिए 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा की जाएगी. भर्ती की पूरी प्रक्रिया बहुत जल्द और निश्चित तौर पर इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. 

प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल में भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में प्राइमरी, माध्यमिक और हाई स्कूल टीचरों की भर्ती की जाएगी. पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के लिए 85,477 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. वहीं छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के लिए 1745 शिक्षकों की और 9वीं से दसवीं कक्षा के लिए 33, 186 शिक्षकों के पद को भरा जाएगा. 

यूपीएससी ने भर्ती परीक्षा कराने का अरुणाचल सरकार का अनुरोध ठुकराया, जानिए क्या है मामला

सैलरी होगी शानदार

कैबिनेट ने शिक्षकों के मूल वेतन पर भी मुहर लगाई है. कक्षा एक से पांचवी कक्षा के शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार, तो कक्षा छठी से आठवीं तक के शिक्षकों का वेतन 28 हजार, वहीं कक्षा 9वीं से 10वीं कक्षा के शिक्षकों को 31 हजार रुपये मिलेगा. 

Advertisement

कौन करेगा भर्ती

बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती की प्रक्रिया का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा. 

BPSC Assistant Professor Exam: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम की तारीख जारी, सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project: Bomby High Court ने Adani Group को दिया गया Tender रखा बरकरार