बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज खुला म्‍युचुअल ट्रांसफर पोर्टल, जानिए सारी डिटेल यहां

म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल पर जाकर आपको निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने साथ कार्यरत अन्य शिक्षक के साथ आपसी सहमति से ट्रांसफर के लिए आवेदन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar teacher latest update: आप आवेदन पोर्टल पर 10 सितंबर तक कर सकते हैं. 

Bihar teacher vacancy 2025 : बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की समस्याओं को समझते हुए म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खोल दिया है. यह पोर्टल आज दोपहर 3 बजे से सक्रिय हो गया है. यह उन शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका है, जो किसी कारण अपने मनपसंद स्थान पर नहीं  पहुंच पाए थे. जिसके कारण उन्हें पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अब म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल के जरिए वो अपनी मनमुताबिक जगह को चुनकर ट्रांसफर ले सकते हैं. इसके लिए आपको कैसे आवेदन करना है इसके बारे में यहां पर बता रहे हैं...

15 अगस्त को आप भी घर पर लगाते हैं तिरंगा? ये नियम नहीं जाने तो जेल जा सकते हैं आप

कैसे करें आवेदन ?

म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल पर जाकर आप निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अपने साथ कार्यरत अन्य शिक्षक के साथ आपसी सहमति होना जरूरी है. साथ ही दोनों शिक्षकों का विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा और संबंधित दस्तावेज संलग्न करना होगा. आप आवेदन पोर्टल पर 10 सितंबर तक कर सकते हैं. 

इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी और दिशा निर्देश आपको शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे. 


 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst:Dharali में नदी ने जो तबाही मचाई उसमें सबसे बड़ी बात ये है |Khabron Ki Khabar