IBPS RRB क्लर्क और पीओ की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, रूरल रीजनल बैंक में बंपर भर्ती, 9,995 पदों के लिए आवेदन शुरू

IBPS RRB Recruitment 2024: आईबीपीएस लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ग्रुप ए के पदों ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) और ग्रुप बी के ऑफिस असिस्टेंट (Officer Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया आज से शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
I
नई दिल्ली:

IBPS RRB Recruitment 2024: बैंक में सरकारी चाहने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न रूरल बैंकों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज यानी 7 जून को जारी कर दिया है. आईबीपीएस लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ग्रुप ए के पदों ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) और ग्रुप बी के ऑफिस असिस्टेंट (Officer Assistant) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया भी आज से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक किया जाएगा. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

AIIMS Delhi Recruitment 2024: एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर मांगे आवेदन, 15 जून तक मौका

IBPS RRB 2024 Recruitment: पदों की संख्या

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के जरिए कुल 9,995 पदों सहित कुल 5,585 मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose Office Assistant) के पदों को भरा जाएगा. 

Advertisement

IBPS RRB 2024t: आयु सीमा

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPSC RRB Exam) के लिए आयु सीमा आवेदन किए गए पद के आधार पर अलग-अलग होती है. ऑफिसर स्केल- III के लिए, उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि ऑफिसर स्केल-II के लिए, आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल-I  लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement

SBI Clerk मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रीवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

IBPS RRB 2024: चयन प्रक्रिया

आईबीपीएस विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए के पदों ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) और ग्रुप बी के पदों ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए सीआरपी आरआरबी XIII (CRP RRB XIII ) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं - प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू. आईबीपीएस क्लर्क पद (IBPS Clerk) के लिए, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जबकि पीओ पद के लिए, चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आईबीपीएस पीओ (IPBS PO) और क्लर्क के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी. वहीं पीओ मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को जबकि क्लर्क मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी. आईबीपीएस ऑफिसर ग्रेड 2 और 3 के लिए सिंगल मुख्य परीक्षा भी 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस 22 जुलाई से 27 जुलाई तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) आयोजित करेगा.

Advertisement

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को, आईएएस, आईपीएस एग्जाम पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम 

Advertisement

IBPS RRB 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी परीक्षा (IPBS RRB Office Exam) के लिए आवेदन शुल्क के रूप में कुल 850 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. 

Featured Video Of The Day
Israel के हमले में मारा गया Hezbollah Chief Hassan Nasrallah, हिज्बुल्लाह ने की पुष्टि
Topics mentioned in this article