BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल ने 150 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी प्रति माह 1 लाख रुपये

BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बीएचईएल ने यह नोटिफिकेशन इंजीनियर, एग्जिक्यूटिव ट्रेंनी के कुल 150 पदों के लिए निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल ने 150 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बीएचईएल ने यह नोटिफिकेशन इंजीनियर, एग्जिक्यूटिव ट्रेंनी के कुल 150 पदों के लिए निकाला है. कंपनी ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.bhel.com पर जाएं. बीएचईएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी. बता दें कि ये भर्ती सीधी भर्ती योजना के आधार पर की जा रही हैं और योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी परीक्षा का आयोजन करेगा. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह एक लाख रुपये की सैलरी मिलेगी.

रिक्तियों का विवरण

बीएचईएल ये भर्तियां इंजीनियर/ एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (ET) के कुल 150 पदों पर करेगा. 

विषय के आधार पर रिक्तियाां

सिविल इंजीनियरिंगः 40 पद

मेकेनिकल इंजीनियरिंगः 30 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरः 15 पद

आईटी/ कंप्यूटर साइंसः 20 पद

केमिकल इंजीनियरिंगः 10 पद

मैटलर्जी इंजीनियरिंगः 05 पद

वित्तः 20 पद

मां.संः 10 पद

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटक डिग्री होनी चाहिए. वहीं एग्जिक्टिव ट्रेनी (फाइनेंस) पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ सीए डिग्री का होना जरूरी है. वहीं एग्जिक्टिव ट्रेनी (एचआर) पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ एमबीए या एचआर में डिप्लोमा का होना जरूरी है. 

आयु सीमा

बीएचईएल इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2022 के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए अधिकतम उम्र 29 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 सितंबर 2022 के आधार पर की जाएगी. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया

बीएचईएल इंजीनियर/ एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (ET) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा तिथि की घोषणा कंपनी द्वारा बाद में की जाएगी. 

Advertisement

आवेदन शुल्क

बीएचईएल की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां

बीएचईएल इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू कर चुका है, जो 4 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. 

IBPS RRB 2022 Scorecard: ऑफिस असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड हुआ जारी, इस तारीख तक करें डाउनलोड

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : असली मुद्दों से भटके, अब कपड़ों पर अटके

Featured Video Of The Day
Bahraich Hinsa पर गरमाई सियासत, OP Rajbhar ने विपक्षी पार्टी पर लगाए आरोप
Topics mentioned in this article