Best Career option After 12th: 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट इन बेहतरीन जगहों पर बना सकते हैं करियर, पैकेज लाखों में

Best Career option After 12th: किसी भी स्ट्रीम से इंटरमीडिएट करने के बाद छात्रों के पास बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं, जिन क्षेत्रों में वे अपना करियर बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Best Career option After 12th: आज इस लेख में हम उन छात्रों के लिए ऐसे बेहतरीन करियर विकल्प लेकर आए हैं जिससे वे भविष्य में एक अच्छा पैकेज प सकेंगे.

Unique Career option After 12th: छात्र 12वीं पास करने के बाद करियर को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं. उनके दिमाग चलता रहता है कि आखिर कौन सा क्षेत्र उनके करियर के लिहाज से बेहतर होगा. ऐसे छात्रों और उनके अभिभावकों को घबराने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है. आज इस लेख में हम ऐसे बेहतरीन करियर विकल्प लेकर आए हैं जिससे वे भविष्य में एक अच्छा पैकेज पा सकेंगे. चाहे साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, उन सभी के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन की लिस्ट नीचे दी गई है. डिटेल में जानने के लिए पूरा पढ़ें. 

इन Government Jobs में 12वीं और ग्रेजुएशन पास महिलाऐं बना सकती हैं बेहतर करियर, देखें डिटेल्स

12वीं विज्ञान के बाद बेस्ट करियर विकल्प (Best Careers Options After 12th Science)

करियर विकल्प - संभावित सैलरी 

  • इंजीनियर - 3 लाख से 10 लाख रुपये तक
  • डॉक्टर - 5 लाख से 12 लाख रुपये 
  • आर्किटेक्ट - 4 लाख से 10 लाख 
  • पायलट - 6 लाख से 10 लाख रुपये 
  • डेटा साइंटिस्ट - 3.5 लाख से 9 लाख रुपये 
  • पशुचिकित्सा - 2.5 लाख से 5 लाख रुपये 
  • कृषि वैज्ञानिक - 5.5 लाख से 11 लाख रुपये 
  • बायो मेडिकल इंजीनियर - 3 लाख से 10 लाख रुपये 
  • नर्स - 3.2 लाख से 7.8 लाख रुपये  
  • सरकारी नौकरियों - 3 लाख से 7 लाख रुपये 

IAS Success Story: 4 महीने पढाई करके पहले एटेम्पट में क्रैक कर दिया UPSC, मार्कशीट देख हैरान हो गए Aspirants

12वीं कॉमर्स के बाद करियर विकल्प (Career Options after 12th Commerce)

करियर विकल्प - संभावित सैलरी

  • अकाउंटेंट - 1.3 लाख से 5.8 लाख रुपये 
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट एडवाइजर - 2 लाख से 10 लाख रुपये 
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट - 3 लाख से 10 लाख रुपये 
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट - 4 लाख से 20 लाख रुपये 
  • कंपनी सेक्रेटरी - 4 लाख से 20 लाख रुपये 
  • ह्यूमन रिसोर्स - 3 लाख से 10 लाख रुपये 
  • टैक्स ऑडिटर और कंसल्टेंट - 2.3 लाख से 10 लाख रुपये 
  • इवेंट मैनेजर- 2 लाख से 8 लाख
  • सरकारी नौकरियां / बैंकिंग नौकरियां - 3 लाख से 5 लाख
  • बिजनेसमैन - 2 लाख से 10 लाख

Upsc IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढाई और पिता के साथ की खेती, फिर भी Ravi Kumar Sihag ने 3 बार क्रैक किया CSE

12वीं आर्ट्स के बाद करियर विकल्प (Career Options after 12th Arts)

करियर विकल्प - संभावित सैलरी

  • टेंट राइटर/ब्लॉगर - 1.5 से 6 LPA 
  • एसईओ एनालिस्ट - 1.5 से 4 LPA
  • फैशन/इंटीरियर डिजाइनर - 2 से 20 LPA
  • क्रिएटिव डायरेक्टर/मीडिया मैनेजर/पत्रकार - 2 से 18 LPA
  • ग्रोथ हैकर - 30k से 60k प्रति माह
  • सामाजिक कार्यकर्ता - 15k से 30k प्रति माह
  • वन्यजीव फोटोग्राफी - 2.5 से 3 LPA
  • सोशल मीडिया मैनेजर - 1.7 से 6 LPA
  • सरकारी नौकरियां - 20k से 40k प्रति माह
  • इवेंट मैनेजमेंट - 4 से 6 LPA

IAS Success Story: स्कूल में फेल होने के बाद भी Anju Sharma बनीं IAS ऑफिसर, पहले ही प्रयास में किया UPSC क्रैक

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने