BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है. बीईएल ने ये भर्ती वाटर फ्रंट सपोर्ट स्थानों पर प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां अनुबंध पर की जा रही हैं. बीईएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. बीई या बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
BEL Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
BEL Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
प्रोजेक्ट इंजीनियर-1 (इलेक्ट्रॉनिक्स)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या टेलीकम्युनिकेशन में बीई या बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री हो.
BPSC Recruitment 2023: बिहार में डॉक्टरों की होगी बंपर बहाली, बीपीएससी जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन
प्रोजेक्ट इंजीनियर-1 (मेकेनिकल)
मेकेनिकल डिसिप्लिन में बीई या बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री हो.
BEL Recruitment 2023: उम्र सीमा
1 अगस्त, 2023 को उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
BEL Recruitment 2023: सेलेक्शन प्रोसेस
भर्ती अभियान का लक्ष्य टेम्पररी बेसिस पर प्रोजेक्ट इंजीनियरों के लिए कुल 27 रिक्तियों को भरना है. बीईएल इस भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन करेगा. उम्मीदवारों को बीईएल द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक का उपयोग करके इंटरव्यू के लिए पंजीकरण करना होगा.
RITES Recruitment 2023: राइट्स ने निकाली 111 पदों पर भर्तियां, अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त
बीईएल प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for the BEL Vacancies 2023
आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं.
होमपेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें और भर्ती-विज्ञापन को सेलेक्ट करें.
वाटर फ्रंट सपोर्ट स्थानों के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियरों की भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें.
अब 'Google फॉर्म लिंक' पर क्लिक करें.
फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.