Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बीसी सुपरवाइजर (Business Correspondent Supervisor) के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. पदों की कुल संख्या पांच है. ये भर्तियां बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा जिलों के लिए है. चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये के फिक्सड कंपोनेंट और 10000 रुपये के वेरिएबल कंपोनेंट स्ट्रक्चर में मासिक वेतन दिया जाएगा. आवेदकों को 6 महीने के बाद समीक्षा के अधीन 12 महीने की उचित अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. हालांकि उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर कार्यकाल को बढ़ाया भी जा सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगा.
रिक्तियों का विवरण
बीओबी भर्ती 2025 अभियान के जरिए बिजनेस कॉरिस्पान्डन्ट सुपरवाइज के कुल पांच पद भरे जाएंगे. इसमें बिलासुपर में 1, जांजगीर-चांपा में 2 पद, रायगढ़ और कोरबा जिलों में एक एक पद भरे जाएंगे.
मंथली सैलरी इतनी
चयनित उम्मीदवारों को बैंक मंथली सैलरी देगा. सैलरी फिक्सड और वेरिएबल कंपोनेंट में हो सकती है. फिक्सड कंपोनेंट के रूप में 15000 रुपये वहीं वेरिएबल कंपोनेंट के रूप में 10000 रुपये मिलेंगे.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर नॉलेज (MS Office, email, Internet etc) होना चाहिए. हालांकि एमएससी (आईटी)/बीई (आईटी)/एमसीए/एमबीए जैसी योग्यताओं वाले उम्मीदवारों को को प्राथमिकता दी जाएगी. इस भर्ती के लिए रिटायर्ड व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं. बीओबी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होने चाहिए और स्थानीय भाषा में कुशल होने जरूरी है.
आयु सीमा
नियुक्ति के समय उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बीसी सुपरवाइजर के पद पर बने रहने के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी.
UPSC Deputy Architect Result 2023: यूपीएससी डिप्टी आर्किटेक्ट का रिजल्ट घोषित, 117 कैंडिडेट्स पास
आवेदन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जो उम्मीदवार पद की आवश्यकताओं के अनुसार सभी तरह से पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे नीचे दिए गए पते पर तय समय से पहले-पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाणपत्रों को जमा करना होगा. बीओबी बीसी सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है.
यहां भेजे आवेदन -
बैंक ऑफ बड़ौदा,
क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर,
टी.आर. कॉम्प्लेक्स, प्रथम तल, यश बिग बाजार के ऊपर,
एसबीआई बैंक के सामने, राजकिशोर नगर शाखा,
लिंगियाडीह बिलासपुर (छत्तीसगढ़) – 495006