Assam Direct Recruitment Result 2022: sebaonline.org पर जारी हुआ ग्रेड 3 का रिजल्ट

Assam Direct Recruitment Result 2022: असम की स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमिशन ने ग्रेड 3 पदों के लिए रिक्रूटमेंट परीक्षा के नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 26,442 रिक्तियों को भरा जाना है.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Assam Direct Recruitment Result 2022: sebaonline.org पर जारी हुआ ग्रेड 3 का रिजल्ट
नई दिल्ली:

Assam Direct Recruitment Result 2022: स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमिशन (SLRC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी sebaonline.org पर ग्रेड 3 पदों के लिए लिखित परीक्षा के नतीजें जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार जिन्होंने 28 अगस्त 2022 और 11 सितंबर 2022 को असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा में भाग लिया है, वे एसईबीए ग्रेड 3 रिजल्ट के पेपर 3 (HSSLC या समकक्ष), पेपर IV (बैचलर डिग्री / कंप्यूटर सर्टिफिकेट / डिप्लोमा) और पेपर V (HSLC या समकक्ष (चालक पद के लिए ) रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ग्रेड 3 रिजल्ट को SEBA की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org से चेक कर सकते हैं. असम सीधी भर्ती परीक्षा रिजल्ट को चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. 

Assam Direct Recruitment Result डाउलोड लिंक के लिए क्लिक करें

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 26,442 रिक्तियों को भरा जाना है. बता दें कि ग्रेड 3 के लिए 13,300 और  ग्रेड 4 के लिए कुल 13,341 भर्तियां की जानी है. 

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में एग्जिक्यूटिव के कई पदों पर निकाली भर्ती, Direct Link से करें आवेदन

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ग्रेड 3 के रिजल्ट  की तारीख की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, "मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि GOA के ग्रेड 3 पदों के लिए भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम 6 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय भर्ती आयोग द्वारा तृतीय श्रेणी पदों के लिए घोषित किए जाएंगे."

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की थी कि ग्रेड 3 पदों की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को सफलता नहीं मिली है, उन्हें परीक्षा शुल्क वापस कर दी जाएगी. 

SBI CBO Recruitment 2022: एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर के लिए आवेदन का आखिर मौका आज, 1000 से ज्यादा पद

Advertisement

Assam Direct Recruitment Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम की ऑफिशियल वेबसाइट Sebaonline.org पर जाएं.

2. इसके बाद "Click here to go to our home page & view the cut-off marks" लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

4.अब कट ऑफ लिस्ट पर क्लिक करें.

5.अंत में भविष्य के लिए पेज की जांच करें और उसका प्रिंटआउट लें.

MPPSC Recruitment 2022: इस राज्य में रजिस्ट्रार की होगी भर्ती, नोटिफिकेशन में देखें कौन कर सकेगा आवेदन


 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi News: पानी के साथ बह रहे बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी...बादल फटने के बाद कैसे आता है सैलाब?
Topics mentioned in this article