Army Public School Recruitment 2022: TGT, PGT और PRT पदों पर निकली हैं वैकेंसी, बिना देरी किए करें आवेदन

Teacher Jobs 2022: देश भर के 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) की भर्ती की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है
नई दिल्ली:

Teacher Jobs 2022: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से 8700 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है. आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार देश के विभिन्न आर्मी स्कूलों में TGT, PGT और PRT टीचर की भर्ती की जानी है. शिक्षक भर्ती 2022 (Teacher Jobs 2022) से जुड़ा नोटिफिकेशन आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें. आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है. जो कि 28 जनवरी 2022 तक चलेगी. TGT, PGT और PRT टीचर की नौकरी की तलाश कर रहे लोग इस मौके को हाथ से जाने न दें.

महत्वपूर्ण तारीखें

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की प्रक्रिया – 07 जनवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी 2022

एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख – 10 फरवरी 2022

परीक्षा की तारीख -19 और 20 फरवरी 2022

नतीजे कब होंगे जारी – 28 फरवरी 2022

ये भी पढ़ें-  Teaching Jobs 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 4,754 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, इस तरह करें आवेदन

बता दें कि देश भर के 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) की भर्ती की जानी है.

Advertisement

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

PGT पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंकों के साथ बी.एड डिग्री होगी. साथ ही मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए.

Advertisement

TGT पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बीएड में डिग्री होनी चाहिए. 

PRT पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास 50% अंकों के साथ बीएड या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पास होना चाहिए.

Advertisement

इन शहरों में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, झांसी, देहरादून, जयपुर, जबलपुर, भोपाल में होगा.

Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज