APSC Recruitment 2022: रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी योग्यता जाचें

APSC Recruitment 2022: असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) ने लेबर सेल वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए स्नातकों उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. पद के लिए जरूरी योग्यता यहां से जानें-

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए स्नातक उम्मीदवारों से मांगे आवेदन
नई दिल्ली:

APSC Recruitment 2022: असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) ने लेबर सेल वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग ने इन पदों पर स्नातकों से आवेदन मांगे हैं. जिन उम्मीदवारों के पास कला, विज्ञान या वाणिज्य स्ट्रीम में कम से कम द्वितीय श्रेणी स्नातक की डिग्री है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://apsc.nic.in पर जाएं और यहां से निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई है.

असम लोक सेवा आयोग ने भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि सरकारी विभाग/संगठन में श्रम कानूनों के विषयों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों या श्रम कानूनों/सामाजिक कार्यों में डिग्री या डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें ः REET Level 1 Cut-off 2021-22: रीट लेवल 1 की कट-ऑफ लिस्ट जारी, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी

Advertisement

BIS Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरों ने 300 से अधिक पदों पर निकाली नौकरी, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

Advertisement

REET 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

पद का नामः रिसर्च असिस्टेंट (रिसर्च सेल) 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कला या विज्ञान या वाणिज्य विषय में द्वितीय श्रेणी में बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकारी विभाग या संस्थान में लेवर लॉ से जुड़े विषयों में कार्य का अनुभव या लेबर लॉ या सोशल वर्क में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को लेबर लॉ या सोशल वर्क में डिग्री या डिप्लोमा होने का डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. 

Advertisement

स्केल ऑफ पेः 22,000 रुपये से 97,000 रुपये. ग्रेड पे 9,400 रुपये मिलेगा. 

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू होगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन शुल्क 250 रुपये और प्रोसेसिंग फी 30 रुपये है. एससी, एसटी, ओबीसी और एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि बीपीएल और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

ऑनलाइनन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 मई 2022

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं