APSC सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर 2021 आंसर-की जारी, Direct link से करें डाउनलोड

APSC Answer Key: असम पब्लिक सर्विस कमिशन ने सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर 2021 भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की पर आपत्ति 26 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
APSC सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर 2021 आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

 APSC Answer Key: असम पब्लिक सर्विस कमिशन (APSC) ने सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर 2021 भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. असम की इस परीक्षा (Soil Conservation Ranger exam 2021) में उपस्थित हो चुके उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. आंसर-की डाउनलोड होने के बाद उम्मीदवार उससे अपने आंसर का मिलान करें. वहीं जो छात्र आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार आंसर-की पर 26 अक्टूबर 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आयोग ने यह आंसर-की सामान्य ज्ञान, वानिकी, कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान आदि सहित विभिन्न विषयों के लिए जारी किया है.  

UPPSC PCS Final Result 2021: यूपी पीसीएस में प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने किया टॉप, टॉप 10 में दो लड़कियां शामिल

आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इसके मुताबिक, 'उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे वेबसाइट पर जाएं और आंसर-की डाउनलोड करें और यदि कोई आंसर-की उनकी राय में गलत पाई जाती है, तो उसे सहायक दस्तावेजों के साथ अपनी राय के अनुसार सही उत्तर प्रस्तुत के साथ उसपर उचित कार्रवाई करने के लिए 26/10/2022 तक apscanskeyclaim@.gmail.com पर ई-मेल कर दें.'

असम लोक सेवा आयोग ने एपीएससी सॉइल कंजर्वे़शन रेंजर स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन पिछले महीने ही किया था. यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी. सॉइल कंज़र्वेशन विभाग के तहत सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर के कुल 14 पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

APSC Soil Conservation Ranger 2021: आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें

Advertisement

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं.

2. फिर होमपेज पर, “आंसर-की” लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर पदों के तहत आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

4. अब आंसर-की जांचें और डाउनलोड करें.

5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

SSC CPO SI 2022 का एप्लीकेशन स्टेटस sscsr.gov.in पर एक्टिव, एडमिट कार्ड अगले हफ्ते

Advertisement

VIDEO: रवीश का Prime Time: आरोपी कई साल परोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और FIR

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री
Topics mentioned in this article