UPPSC PCS 2022 Notification out: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पद, योग्यता और आवेदन की जानकारी यहां से

UPPSC PCS 2022 Notification out: पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 का आयोजन 12 जून को जबकि पीसीएस (मुख्य) परीक्षा-2022 का आयोजन 27 सितंबर 2022 को किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आवेदन प्रक्रिया एक माह तक चलेगी.
नई दिल्ली:

UPPSC PCS 2022 Notification out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2022 यानी पीसीएस (PCS-2022) परीक्षा के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं, वे 16 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना 2022 के अनुसार, कुल 250 रिक्तियां हैं. आयोग ने अधिसूचना में कहा कि पीसीएस 2022 के जरिए डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट कमीशनर और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट (होमगार्ड) सहित अन्य पदों पर 250 भर्तियां की जाएंगी. आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाने पर आयोग अंतिम आवेदन फॉर्म को स्वीकार करेगा. साथ ही आयोग पदों की संख्या में बढ़ोतरी या कमी कर सकता है. ये भी पढ़ें ः बिहार में शराब बंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 365 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

 HPPSC Recruitment 2022: एचपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली, 12 अप्रैल तक आवेदन का मौका

ESCI recruitment 2022: सोशल सिक्युरिटी ऑफिसर के 93 पदों पर आवेदन का मौका, 12 अप्रैल तक अप्लाई करें

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

डिप्टी कलेक्टरः 39 पद

डिप्टी एसपीः 93 पद

बीडीओः 25 पद

नायब तहसीलदारः 34 पद

बेसिक शिक्षा अधिकारीः 13 पद

एआरटीओः 4 पद

डीपीआरओः 05 पद

सीडीपीओः 14 पद

योग्यता (Eligibility)

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार 12 अप्रैल तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं. 

Advertisement

कब होगी परीक्षा (Examination)

पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 का आयोजन 12 जून को जबकि पीसीएस (मुख्य) परीक्षा-2022 का आयोजन 27 सितंबर 2022 को होना है. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

रद्द हो सकती है उम्मीदवारी (Candidature may be canceled)
यूपीपीएससी सचिव ने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा किसी भी वांछित और आवश्यक जानकारी को छुपाया या गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है तो आयोग द्वारा उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और उसके खिलाफ अन्य उचित कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 12 अप्रैल 2022 तक

आवेदन की अंतिम तिथिः 16 अप्रैल 2022 तक

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Topics mentioned in this article