MP Teacher vacancy 2025 की आवेदन तिथि बढ़ी, 13089 पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा, जानिए सारी डिटेल्स

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी इएसबी) स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पदों और जनजातीय विभाग के 2939 रिक्त पदों को भरेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के कारण पहले से तय परीक्षा की तिथि में भी बदलाव हो सकता है.

MPESB MP Teacher vacancy 2025 : मध्य प्रदेश (एमपी) में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की आवेदन तिथि 6 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी इएसबी) स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पदों और जनजातीय विभाग के 2939 रिक्त पदों को भरेगा. यानी कुल 13089 शिक्षकों की भर्ती करेगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क...

NEET PG 2025 exam 2025: कल है नीट पीजी का एग्जाम, यहां जानिए Exam timing और Dress code

शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ईएसबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में तय प्रतिशत के साथ पास होना जरूरी है.
  • इस परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं और दो साल का डीएलएड डिप्लोमा धारक उम्मीदवार शामिल हो सकता है.
  • या फिर कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं पास, प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 साल की स्नातक डिग्री या ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है.
  • इस परीक्षा में B.ed डिग्री वाले शामिल नहीं हो सकते हैं.  

आयु सीमा 

  • इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए
  • वहीं, मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 45 साल तय की गई है
  • इसके अलावा एमपी के आरक्षित वर्ग और दिव्यांग के लिए भी 45 साल निश्चित की गई है
  • इस पद के लिए न्यूनतम वेतन 25300 रुपये और महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क 

  • UR - 500 रुपये
  • एमपी के ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 250 रुपये.

आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के कारण पहले से तय परीक्षा की तिथि में भी बदलाव हो सकता है. एमपी के शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा दो पाली में 31 अगस्त को आयोजित होना प्रस्तावित है. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: Jalgaon में मतगणना केंद्र के बाहर Shiv Sena UBT समर्थकों ने की तोड़फोड़
Topics mentioned in this article