Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने विभिन्न ग्रुप सी और डी के 3,306 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. ये भर्तियां स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर, चौकीदार और सफाई कर्मचारी के पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी की सबसे खास बात है कि इसके लिए छठी पास से लेकर 10वीं-12वीं और डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं.
Allahabad High Court Recruitment 2024: तीन हजार से अधिक पद
इस भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 3306 पदों को भरा जाएगा. इनमें स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी) के 517 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश) के 66 पद, जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप C) के 932 पद, पेड अपरेंटिस के 122 पद, ड्राइवर के 30 पद और ग्रुप D (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर आदि) के 1639 पद शामिल हैं.
Allahabad High Court Recruitment 2024: योग्यताएं
पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की गई हैं. स्टेनोग्राफर पद के लिए बैचलर डिग्री, क्लर्क के लिए 12वीं पास होने के साथ हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग, वहीं ड्राइवर पद के लिए दसवीं के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और तीन साल का अनुभव, प्रोसेस सर्वर के लिए 10वीं, स्वीपर के लिए छठी पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन पदों पर आवेदन करने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 नोटिफिकेशन की जांच कर लें.
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
Allahabad High Court Recruitment 2024: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और उत्तर प्रदेश की अन्य श्रेणियों के सदस्यों के लिए आरक्षण समय-समय पर जारी सरकारी आदेशों के अनुसार होगा.
Allahabad High Court Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तारीख और शिफ्टों में प्रत्येक पद के लिए लिखित परीक्षा (ओएमआर शीट पर) आयोजित करेगा.
Allahabad High Court Recruitment 2024: मासिक वेतन
श्रेणी 'सी' कैडर पद: स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 : 5200-20200 रुपये, ग्रेड वेतन 2800 रुपये
श्रेणी 'सी' कैडर पद: जूनियर असिस्टेंट : 5200-20200 रुपये, ग्रेड वेतन 2000 रुपये
श्रेणी 'सी' कैडर पद: ड्राइवर (ड्राइवर श्रेणी 'सी' ग्रेड-IV) : 5200-20200 रुपये, ग्रेड वेतन 1900 रुपये
ट्यूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
प्रोसेस सर्वर : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
आर्डरली/चपरासी/ऑफिस चपरासी/फर्राश : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन : 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
स्वीपर-कम-फर्राश : 6000 रुपये (फिक्स्ड)