Allahabad HC Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी वकील के कुल 83 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 में सीधी भर्ती के लिए हैं. योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट allahadahighcourt.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2024 है.
Allahabad HC Recruitment 2024: पदों की संख्या
इलाहाबाद हाईकोर्ट इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम उचित समय पर जारी किया जाएगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 83 रिक्तियों को भरना है.
Allahabad HC Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी डिग्री हो. इसके साथ ही वकालत में सात साल का अनुभव प्राप्त हो. उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2024 को 35 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
SBI CBO Exam 2024: एसबीआई सर्कुलर बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एडमिट कार्ड इस डेट पर
Allahabad HC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1400 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि यूपी के एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये. वहीं यूपी के सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये और केवल यूपी के सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
JSSC Teacher Recruitment 2024: झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट रीवाइज्ड, नई तारीख देखें