AIIMS Recruitment 2024: एम्स रायुपर ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकाली भर्ती, 85 पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन

AIIMS Raipur Recruitment 2024: एम्स रायपुर सीनियर रेजिडेंट के 85 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जाएगा. सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 67700 रुपये सैलरी मिलेगी. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
A
नई दिल्ली:

AIIMS Senior Resident 2024: एम्स रायपुर यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Raipur) ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां संस्थान के विभिन्न विभागों के लिए हैं. एम्स रायपुर सीनियर रेजिडेंट के 85 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू का आयोजन 12 सितंबर 2024 को किया जाएगा. एम्स रायपुर भर्ती 2024 के सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 67700 रुपये सैलरी मिलेगी. 

महज 22 साल की उम्र में बनीं IAS, IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर, तय किया UPSC तक का सफ

AIIMS Raipur Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता 

सीनियर रेजिडेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित स्पेशलिटी विषय में एमएस या एमडी या डीएनबी या डिप्लोमा प्राप्त हो. अभ्यर्थी के पास डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई होना चाहिए/जॉइनिंग से पहले राज्य पंजीकरण अनिवार्य है.

AIIMS Raipur Recruitment 2024: उम्र सीमा

एम्स रायुपर भर्ती 2024 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक सीनियर रेजिडेंट  पद के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है. 

इस राज्य में होने जा रही है पुलिस की बंपर भर्ती, आयोग ने शुरू किए आवेदन, पात्रता और उम्र डिटेल 

AIIMS Raipur Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क देने से छूट दी गई है.

AIIMS Raipur Recruitment 2024: वॉक-इन-इंटरव्यू

एम्स रायुपर वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन छत्तीसढ़ में करेगा. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी और मूल कॉपी के साथ तय पते पर पहुंचना होगा. इंटरव्यू का आयोजन कमिटी कक्ष, फर्स्ट फ्लोर,  मेडिकल कॉलेज भवन, गेट नं.05, एम्स, टाटीबंध, जी.ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ 492099 में किया जाएगा. 

Advertisement

UPSC ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी मिलेगा 208700 से अधिक

AIIMS Raipur Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय सीमा से पहले ईमेल पर भेजना होगा. 

Featured Video Of The Day
Chandrayaan 4 : केंद्रीय कैबिनेट ने चंद्रयान 4 को दी मंजूरी, Venus Orbitor Mission को भी मंजूरी
Topics mentioned in this article