AIIMS NORCET Result 2025: एम्स नोरसेट एग्जाम का रिजल्ट जारी, aiimsexams.ac.in पर करें चेक

AIIMS NORCET 8 Result 2025 Declared: AIIMS ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 8 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

AIIMS NORCET 8 result 2025 declared: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 8 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स  जो परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इस कुल 38,173 उम्मीदवार पास है. इनमें से 11,472 उम्मीदवारों को NORET 8 चरण 2 परीक्षा में बैठने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 72,462 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 68074 उपस्थित हुए थे.

फेज 2 में शामिल होंगे पास होने वाले उम्मीदवार

NORCET 8 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 2025 को PDF प्रारूप में जारी किया गया है. परिणाम PDF में रोल नंबर, कैटगरी, बेंचमार्क विकलांगता स्थिति (PWBD), और प्रतिशत जैसे विवरण शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना AIIMS NORCET 8 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को NORCET 8 परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.

फेज 2 के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन 

प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में योग्य घोषित उम्मीदवार 2 मई, 2025 को आयोजित होने वाली NORCET चरण-2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "NORCET-8 चरण-I में प्रदर्शन और विज्ञापन नोटिस में प्रकाशित परीक्षा के पैटर्न और योजना पर लागू क्लॉज के आधार पर, उम्मीदवारों को 2 मई, 2025 को आयोजित होने वाले NORCET-8, चरण II में उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से योग्य घोषित किया जाता है.

Advertisement

NORCET 8 चरण 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 20 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025 के बीच शाम 5 बजे तक MyPage पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा शहर चुनना होगा. NORCET 8 चरण 2 एडमिट कार्ड 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा, और परीक्षा शहर और स्थिति परीक्षा से एक सप्ताह पहले अधिसूचित की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025 Result Topper: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा में ओमप्रकाश बेहरा बनें टॉपर, फोन का नहीं करते इस्तेमाल, जानें पढ़ने का तरीका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video
Topics mentioned in this article