AIIMS Delhi Recruitment 2022: एम्स दिल्ली ने ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन 

AIIMS Delhi Recruitment 2022: अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, दिल्ली ने ग्रुप-ए, बी और सी के कुल 254 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AIIMS Delhi Recruitment 2022: एम्स दिल्ली ने ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर बंपर वैकेंसी के लिए जारी किया नोटिफिकेशन 
नई दिल्ली:

AIIMS Delhi Recruitment 2022: अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi) ने ग्रुप-ए,  ग्रुप- बी और ग्रुप-सी के कुल 254 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. एम्स ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (AIIMS Delhi Recruitment 2022 Notification) जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां साइंटिस्ट-II, फैसिलिटी मैनेजमेंट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, मेडिकल फिजिसिस्ट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर , स्टोरकीपर, असिस्टेंट वार्डन, डेंटल टेक्निशियन ग्रेड -11, सिक्योरिटी-फायर गार्ड गिरेड-II सहित अन्य पदों पर की जाएंगी. बता दें कि एम्स दिल्ली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2022 से शुरू होगी जो अगले महीने तक चलेगी. 

NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली है बंपर वैकेंसी, असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर पद के लिए करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई हैं. 12वीं की परीक्षा पास करने के साथ पीएचडी, एमफिल, एमएससी, पीजी और बीएससी डिग्री करने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 27 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

IIT Delhi Recruitment 2022: आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी शानदार

Advertisement

चयन प्रक्रिया

एम्स दिल्ली साइंटिस्ट सहित दूसरे सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 

Advertisement

आवेदन शुल्क

एम्स की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रुपये का शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. 

Western Coalfield Recruitment 2022: वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने अप्रैंटिस के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन का लिंक एम्स की वेबसाइट पर 19 नवंबर 2022 को एक्टिवेट होगा. इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार एम्स की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म 19 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकेंगे. 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 19 नवंबर 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 19 दिसंबर 2022 तक 


 

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?