भारत में AI सेक्टर में बंपर वैकेंसी, 2027 तक 23 लाख से अधिक भर्तियों की संभावना

भारत में आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में नौकरियों की बाढ़ आने वाली है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2027 तक भारत में AI सेक्टर में 23 लाख से अधिक पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI Jobs: भारत के एआई सेक्टर में 2027 तक होंगी बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

AI Jobs: भारत में आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में नौकरियों की बाढ़ आने वाली है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2027 तक भारत में AI सेक्टर में 23 लाख से अधिक पदों को भरा जाएगा. यह न केवल देश के लिए एक बड़ी आर्थिक संभावना है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा. बेन एंड कंपनी की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में AI प्रतिभा पूल 12 लाख तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे 10 लाख से अधिक कर्मचारियों को पुनः कौशल सीखने का मौका मिलेगा.

CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल की 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई 

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत में एआई टैलेंट की कमी एक प्रमुख चुनौती बनी हुई है. बेन एंड कंपनी के पार्टनर सैकत बनर्जी ने कहा, "भारत के पास वैश्विक AI प्रतिभा केंद्र बनने का अनूठा अवसर है, लेकिन 2027 तक नौकरी के अवसर उपलब्ध प्रतिभा से 1.5-2 गुना अधिक हो सकते हैं." इसका मतलब है कि मौजूदा कर्मचारियों को पुनः प्रशिक्षित करना और उनके कौशल को बढ़ाना बेहद जरूरी है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

वैश्विक स्तर पर AI नौकरियों की स्थिति

वैश्विक स्तर पर AI से संबंधित नौकरी पोस्टिंग में 2019 से हर साल 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वेतन में 11 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, योग्य उम्मीदवारों की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है. इससे दुनिया भर में AI प्रतिभाओं की कमी बढ़ रही है, जिसका असर AI को अपनाने की गति पर पड़ रहा है. यह स्थिति भारत के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी जरूरी है.

Advertisement

अमेरिका और यूरोप में AI टैलेंट की भारी कमी

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 2027 तक हर दो में से एक AI नौकरी का पद खाली रह सकता है. अगले दो वर्षों में वहां 13 लाख से अधिक नौकरियों की मांग होगी, लेकिन आपूर्ति केवल 6,45,000 तक सीमित रहने की संभावना है. इसका मतलब है कि 7,00,000 कर्मचारियों को पुनः प्रशिक्षण की जरूरत होगी. वहीं, जर्मनी में स्थिति और गंभीर है, जहां 2027 तक 70 प्रतिशत AI नौकरियां खाली रह सकती हैं. जर्मनी में 1,90,000-2,19,000 नौकरियों के लिए केवल 62,000 पेशेवर उपलब्ध होंगे.

Advertisement

RRB ALP CBT 2 सिटी स्लिप जारी, 19 मार्च को परीक्षा, 25, 271 उम्मीदवार लेंगे भाग, Cut-off 2025

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी चुनौतियां

ब्रिटेन में 2027 तक 2,55,000 AI नौकरियों के लिए केवल 1,05,000 कर्मचारी उपलब्ध होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 1,46,000 नौकरियों के मुकाबले 84,000 विशेषज्ञ ही मौजूद होंगे. दोनों देशों में 60,000 से अधिक AI पेशेवरों की कमी होने की आशंका है. यह वैश्विक स्तर पर AI प्रतिभा संकट को और गहरा करता है.

Advertisement

भारत के लिए सुनहरा मौका

भारत के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वह खुद को AI प्रतिभा के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करे. इसके लिए मौजूदा कार्यबल को पुनः प्रशिक्षित करना और नई प्रतिभाओं को तैयार करना जरूरी है. यदि भारत इस दिशा में सही कदम उठाता है, तो वह न केवल अपनी मांग को पूरा कर सकेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी योगदान दे सकेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid में रंगाई-पुताई की इजाजत, Allahabad High Court ने दिया आदेश | CM Yogi | UP News