महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पदों पर वैकेंसी: डीजीपी

महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पदों पर वैकेंसी: डीजीपी

महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया. नगराले सोमवार को मीरा-भायंदर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा 2019 और 2020 में लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करते हुए ये रिक्तियां भरी जाएंगी.

उन्होंने माना कि नव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों की कमी है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अंतर्गत एक समिति बनायी गयी है. यह समिति अगले 15 दिनों में एक योजना तैयार करेगी.
 

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article