नेताजी के बेटे का अफसर की स्टाइल में अस्पताल में औचक निरीक्षण
रांची:
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री व जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का बेटा शनिवार देर शाम रिम्स (RIMS) अस्पताल पहुंचा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का 19 साल का बेटा कृष मंत्री व अफसर की स्टाइल में औचक निरीक्षण करने लगा. उसके साथ मौजूद युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद से झारखंड की सियासत गरमा गई.
मामला तूल पकड़ने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बयान आया है. अंसारी ने अपने बेटे की हरकत का बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा कृष न तो किसी अस्पताल का निरीक्षण करने गया था, न ही नेतागिरी करने के लिए. वह केवल अपने शिक्षक के बीमार पिता का हालचाल जानने के लिए रिम्स गया था. बता दें कि कृष अंसारी उत्तराखंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वह अभी छुट्टी पर घर आया हुआ है.
Featured Video Of The Day
China Mega Dam: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध से भारत की चिंता क्यों बढ़ गई?