झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने रेल पटरियों को विस्फोट कर उड़ाया, रेल सेवाएं बाधित

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया, " "इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रेलवे पटरियों पर मरम्मत का काम सुबह से शुरू कर दिया गया है और रेल सेवाएं जल्द बहाल होंगी."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चाईबासा में नक्सलियों ने उड़ाईं रेल की पटरियां (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) (Jharkhand Maoist) के सदस्यों ने रेल पटरियों के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना रांची से करीब 150 किलोमीटर दूर गोइलकेरा और पोसोइता रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हुई.

शुरू हुआ पटरियों की मरम्मत का काम-पुलिस

उन्होंने कहा, "इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रेलवे पटरियों पर मरम्मत का काम सुबह से शुरू कर दिया गया है और रेल सेवाएं जल्द बहाल होंगी." अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने इलाके में बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं. प्रतिबंधित संगठन 16 दिसंबर से 'विरोध सप्ताह' मना रहा है तथा उसने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article