लातेहार में नक्सलियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख का इनामी ढेर; 10 लाख का इनामी गिरफ्तार

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के जंगल में है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और नक्सलियों की घेराबंदी शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सलियों के खिलाफ एक्शन
रांची:

लातेहार जिले के जंगलों में रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक चली एक मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया, वहीं 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने मौके से दो एके-95 ऑटोमेटिक राइफलें भी बरामद की हैं. यह मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना गांव के बीच हुई.

खुफिया सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने मनीष यादव के मारे जाने की पुष्टि की है. पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के जंगल में है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और नक्सलियों की घेराबंदी शुरू की. जैसे ही पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज किया, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें मनीष यादव मारा गया.  इस दौरान कुंदन खेरवार को पुलिस ने जंगल से घेरकर गिरफ्तार कर लिया.

2 दिन पहले ही 10 और 5 लाख के नक्सली को किया ढेर

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में व्यापक सर्च अभियान शुरू किया है. मनीष यादव और कुंदन खेरवार लातेहार और आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियों के प्रमुख चेहरों में से थे. बरामद की गई दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल इस बात का संकेत हैं कि नक्सली हथियारों से लैस थे. पुलिस के द्वारा 2 दिन पहले ही जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इसके ठीक दो दिन बाद पुलिस ने एक और कुख्यात नक्सली को मुठभेड़ में ढेर किया है पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपए का इनाम था. जबकि प्रभात 5 लाख रुपए का इनामी था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Muslim Man Slapped: फ्लाइट में 'थप्पड़कांड'...Social Media पर 'Hindu-Muslim'!
Topics mentioned in this article