झारखंड: अंकित गुप्ता हत्याकांड के बाद विरोध कर रहे लोग, शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

गुस्से में सड़कों पर उतरे लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शहर की दुकानों को बंद करा दिया है. इस वजह से शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है ताकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखा जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चतरा:

झारखंड के चतरा में मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अंकित गुप्ता की रिम्म में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है और विरोध में लोग सड़क पर उतर गए हैं. पुलिस ने अभी तक मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है और ऐसे में लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है. 

गुस्से में सड़कों पर उतरे लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शहर की दुकानों को बंद करा दिया है. इस वजह से शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है ताकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखा जा सके. 

वहीं अधिकारी लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिशों में भी जुटे हुए हैं. बता दें कि अभी तक अंकित का शव रिम्स ही है और पोस्टमार्टम के बाद उसे चतरा ले जाया जाएगा. घटना को लेकर शहर में आक्रोश का माहौल है. मामले को लेकर एसपी विकास पांडेय ने एसआईटी का गठ भी किया है. एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित एसआईटी अब मामले में आगे की जांच कर रहे हैं. 

बता दें कि मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के नजदीक स्कूटी से घर जा रहे अंकित पर घात लगाए हमलावरों नें लोहे की रॉड, फाइटर और चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था. (सूर्यकांत कमाल की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
मुस्कान के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?