झारखंड : पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद के गांव में मातम, पत्नी बोली- पीएम मोदी हैं दोषी

जवान के शहीद होने से पालगंज व उससे सटे इलाके में मातम का माहौल है. लोगों में गुस्सा है और मोदी सरकार को इसके लिये दोषी मान रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड के गिरडीह के रहने वाले थे बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय
रांची: जम्मू-कश्मीर  के आरएस पूरा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय है. जवान के शहीद होने से पालगंज व उससे सटे इलाके में मातम का माहौल है लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा है. पत्नी रेशमी ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार मान रही है.  भाई सोनू ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है. 

पाकिस्‍तान ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन, BSF जवान शहीद

गौरतलब है कि आज सुबह आरएसपुरा सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेंजरों ने फायरिंग की और मोर्टार दागे जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं. आरएसपुरा के एसपी आरसी कोतवाल ने बताया कि गोलाबारी जारी है और प्रशासन की ओर से स्थानीय नागरिकों की मदद की जा रही है.  पाकिस्तान की ओर से की गई इस हरकत का बीएसएफ की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया. 

वीडियो : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
 
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: कुलगाम में 'ऑपरेशन अलख' जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर
Topics mentioned in this article