झारखंड: गोड्डा में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिग गिरफ्तार

गोड्डा जिले के रानीडीह पंचायत में महर्षि संतसेवी सत्संग आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जो महज 12 वर्ष का है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
गोड्डा:

गोड्डा जिले के रानीडीह पंचायत में महर्षि संतसेवी सत्संग आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जो महज 12 वर्ष का है. गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया कि साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है और कल देर रात इस अपराध में शामिल 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया. वह इस मामले में गिरफ्तार तीसरा आरोपी है.

इससे पूर्व पुलिस ने बुधवार को दूसरे मुख्य आरोपी आशीष राणा उर्फ आशीष यादव को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दूसरे आरोपी की उम्र 18 वर्ष है और गिरफ्तारी के बाद वह भी नाबालिग होने का दावा कर रहा था ताकि उससे नरमी बरती जाये.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग लड़का दोनों मुख्य आरोपियों के अपराध में सहयोगी की भूमिका में था. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में एक और आरोपी की तलाश शेष है क्योंकि इस जघन्य कृत्य को कुल चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इससे पूर्व मंगलवार को इस घटना से व्यथित पीड़िता साध्वी ने जीवन त्यागने की बात कही थी. उसके बाद मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि पीड़िता की चिकित्सिकीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस ने अपराध के स्थान से डीएनए नमूने एकत्र कर अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीड़िता साध्वी की उम्र 46 वर्ष है जबकि पहले उन्होंने उनकी उम्र तीस से पैंतीस वर्ष होने का अनुमान लगाया था. 
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Bandh: SIR के खिलाफ महागठबंधन का चक्का जाम शुरु, Patna के लिए रवाना हुए Rahul Gandhi | RJD