झारखंड चुनाव में कल्पना सोरेन को सभा करने से रोका गया? वीडियो जारी कर बीजेपी पर ये कहा...

Jharkhand Elections: झारखंड चुनाव में कल्पना सोरेन ने उन्हें सभा करने से रोकने का आरोप भाजपा पर लगाया है. जानिए पूरी बात...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jharkhand Elections: कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर उनके चुनाव कार्यक्रम को रोकने के आरोप लगाए हैं.

Jharkhand Elections: झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी ने एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनावी सभी करने से रोका जा रहा है. वो तो यहां तक कह गईं कि झारखंड में चुनाव जल्दी करवाए गए. इससे लगता है कि जेएमएम (JMM) और कल्पना सोरेन अभी चुनाव नहीं चाहते थे.  

कल्पना सोरेन को रोका गया?

कल्पना सोरेन (Kalpana Murmu Soren) ने वीडियो में कहा,"जोहार, आज अभी हम घाटशिला में हैं. घाटशिला में मेरा कार्यक्रम था. इसके बाद मेरा कार्यक्रम जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में है, लेकिन अगर आप देखिए तो इस चुनाव के माहौल में भी केंद्र सरकार किस तरीके से अपनी अनीति चला रही है और हम लोगों को चुनाव में सभा करने का परमिशन नहीं दिया जा रहा है कि हम जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा में जाकर अपना कार्यक्रम कर सकें." 

हेमंत सोरेन की पत्नी ने आगे कहा, "अब ये झारखंड में जो चुनाव हो रहा है, एक तो समय से पहले ये लोग चुनाव करा रहे हैं और पांच चरण का चुनाव दो चरण में करा रहे हैं. आज जब पहले चरण का आखिरी दिन है तो ये हमारे आगे के कार्यक्रमों को बाधित कर रहे हैं. मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि इस बार झारखंड में कोई भी अनीति चालू नहीं रहेगी और आपने जो हमारे जो चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है, इसका जवाब झारखंड की जनता देगी. 

कल्पना सोरेन ने वीडियो में आगे कहा, "अब झारखंड को कई नहीं रोक सकता. महागठबंधन की सरकार को यहां आने से कोई नहीं रोक सकता. आप लोगों ने अपना जितना भी प्रपंच किया था, चाहे हेमंत सोरेन जी को जेल में डालने का काम, चाहे हमारी चुनावी सभा को परमिशन न देने का काम किया है, झारखंड की जनता अपना पूरा आशीर्वाद महागठबंधन को देगी."
 

Topics mentioned in this article