देवघर बाबा मंदिर खोलने को लेकर आयोजित बंद का व्‍यापक असर, दुकानें-व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान नहीं खुले

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर देवघर में बंद का व्‍यापक असर भी दिख रहा है. इस दौरान सभी दुकानें और व्‍यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. इस बंद के दौरान पंडा धर्म रक्षणि सभा के महामंत्री खुद रोड पर निकले और लोगों से दुकान बंद कराई. बैजनाथ धाम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी कहा कि हम लोगों ने बंद का समर्थन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देवघर बाबा मंदिर खोलने को लेकर आयोजित बंद का व्‍यापक असर, दुकानें-व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान नहीं खुले
देवघर बंद का व्‍यापक असर देखने को मिला

Jharkhand: झारखंड के देवघर बाबा मंदिर खोलने को लेकर पंडा धर्मरक्षणि सभा , मन्दिर के तीर्थ पुरोहितों एवं स्थानीय दुकानदारों की ओर से बंद का आह्वान किया गया. आज कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर देवघर में बंद का व्‍यापक असर भी दिख रहा है. इस दौरान सभी दुकानें और व्‍यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. इस बंद के दौरान पंडा धर्म रक्षणि सभा के महामंत्री खुद रोड पर निकले और लोगों से दुकान बंद कराई. बैजनाथ धाम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी कहा कि हम लोगों ने बंद का समर्थन किया है.पंडा धर्मरक्षणि सभा के महामंत्री ने कहा कि आज जन्माष्टमी का दिन है और बाबा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते थे लेकिन कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से मंदिर बंद है और सावन मेला भी नहीं लगा लेकिन अब कोविड का खतरा थोड़ा कम हुआ है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क सैनिटाइजर एवं कोविड-19 वेक्सीन लिए हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोला जाए.

देवघर बंद के दौरान दुकानें-व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान नहीं खुले 

उन्‍होंने कहा कि इन्हीं मांगों के लिए हम लोगों ने आज देवघर बंद किया है और हमें सरकार से उम्मीद भी है कि हम लोगों की मांग पूरा की जाएगी. उधर, बंद के आह्वान के मद्देनजर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं. जिला प्रशासन द्वारा बाबा मंदिर समैत शहर के कुल 11 जगहों पर भारी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में दहशत का अंत, पकड़ी गई आदमखोर बाघिन | NDTV India
Topics mentioned in this article