चलती बस में अचानक ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 50 से 60 यात्री थे सवार; फिर ऐसे बची सभी की जान

झारखंड में कुछ यात्रियों ने हार्ट अटैक आने के बाद एक बस ड्राइवर को सीपीआर दिया और अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

झारखंड में कुछ यात्रियों की समझदारी से एक बस ड्राइवर की जान बच गई. दरअसल, गढ़वा से रांची जा रही बस के ड्राइवर को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. इस दौरान बस एक नदी के पुल से गुजर रही थी. ड्राइवर ने किसी तरह से बस को तो रोक दिया, लेकिन फिर अचेत हो गया. हालांकि बस में सवार कुछ यात्रियों ने ड्राइवर को सीपीआर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग समय रहे सूझबूझ दिखाने वाले यात्रियों की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के तहले पुल के पास से एक बस तेजी से गुजर रही थी. इसी दौरान ड्राइवर को बेचैनी महसूस हुई और उसने बस को एक किनारे पर रोक दिया और फिर अचेत हो गया. इसके बाद बस में सवार एक शख्‍स ने फोन से एक डॉक्‍टर से बात की और अन्‍य यात्रियों की मदद से उसे सीपीआर दिया. इस घटना का 22 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सीपीआर देते दिखे यात्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्‍स ड्राइवर के सीने को दबा रहा है तो दूसरा शख्‍स मुंह पर पानी छिड़क रहा है. वहीं एक अन्‍य शख्‍स हाथों की मालिश कर रहा है. इस दौरान एक शख्‍स हे मां भगवती और श्रीमन नारायण का जाप करता भी सुनाई देता है. 

Advertisement

80 किमी प्रति घंटा थी स्‍पीड

सीपीआर देने वाले युवक राजीव भारद्वाज ने बताया कि गढ़वा से करीब 13 किमी की दूरी हमने तय की थी. तहले के पुल पर बस अचानक से अनियंत्रित होने लगी और किसी तरह से उसने पुल को पार कर लिया. उस वक्‍त बस की स्‍पीड 80 किमी प्रति घंटा थी. उसके बाद बस रुक गई.

Advertisement

डेढ़ मिनट बाद लौटी सांस

उन्‍होंने बताया कि हमने देखा कि बस ड्राइवर स्‍टेयरिंग पर ही अचेत हो गया है. हमने उन्‍हें एक ओर लिटाया और उन्‍हें सीपीआर देना शुरू किया. चेस्‍ट को लगातार दबाते रहे और मुंह से सांस दी गई. इसके करीब डेढ़ मिनट के बाद उन्‍हें वापस सांस आने लगा. 

Advertisement

अस्‍पताल में कराया भर्ती

वहीं एक अन्‍य यात्री मनीष तिवारी ने बताया कि मैंने ड्राइवर के अचेत होने के बाद डॉक्‍टर से बात की तो उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया हो. इन्‍हें सीपीआर देने की जरूरत है. इसके बाद अन्‍य लोगों के साथ मिलकर ड्राइवर को सीपीआर दी गई. उन्‍होंने बताया कि मैंने अपने छोटे भाई को गाड़ी लेकर बुलाया. उसके बाद ड्राइवर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. 

उन्‍होंने बताया कि ड्राइवर को जिस वक्‍त हार्ट अटैक आया, बस में 50-60 यात्री सवार थे और बस की स्‍पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटा थी. 

Featured Video Of The Day
Salman Khan NDTV Exclusive: 'मैं कहां Superstar हूं....' सलमान खान से 'Sikandar' को लेकर खास बातचीत