सीटों के गुणा भाग से लेकर सहयोगी दलों को साधने तक...झारखंड मिशन को लेकर BJP का मंथन आज

सूत्रों के अनुसार झारखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी के साथ भी चुनाव में उतर सकती है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पार्टियों को इस चुनाव में कुछ सीटें दी जा सकती हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

झारखंड चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से ही अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है. पार्टी झारखंड मिशन को लेकर आज एक बड़ी बैठक भी करने जा रही है. इस बैठक में किस सीट से किसे उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए और आखिर आगामी चुनाव में किन पार्टियों के साथ गठबंधन करना सही रहेगा, इन तमाम मुद्दों पर भी बात हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक एनडीए के घटक दल भी शामिल होने वाले हैं. झारखंड चुनाव में सीटों की संख्या और कौन सी सीट पर कौन लड़ेगा, इसे लेकर भी बातचीत होगी. 

जीतनराम मांझी और चिराग के पास भी जा सकती है बीजेपी

सूत्रों के अनुसार झारखंड चुनाव में बीजेपी एनडीए के कई घटक दलों के साथ गठबंधन करने की तैयारी में दिख रही है. कहा जा रहा है कि पार्टी इस बैठक में जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी के साथ भी गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर सकती है. सूत्रों के अनुसार अगर बात बनी तो बीजेपी इन दोनों पार्टियों को भी कुछ सीटें दे सकती है. 

एनडीए की एकजुटता का संदेश देने का है लक्ष्य

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बीजेपी अपने घटक दलों के साथ मिलकर एनडीए की एकजुटता को भी दिखाना चाहती है. बीजेपी चाहती है कि आगामी चुनाव में एनडीए अपने दलों के साथ मजबूती के साथ जाए. और ऐसा संदेश जाए कि बीजेपी की अगुवाई में सभी दल एक जुट हैं और राज्य के भविष्य के लिए एक साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. 

Advertisement

हजारीबाग रैली से चुनावी समर का आगाज करेंगे पीएम 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी झारखंड चुनाव अभियान की शुरुआत हजारीबाग की रैली को संबोधित करके करेंगे. फिलहाल बीजेपी झारखंड में छह परिवर्तन यात्राएं निकाल रही हैं. ये सभी यात्राएं दो अक्टूबर को हजारीबाग में ही खत्म होंगी. इन परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत 20 सिंतबर को की गई थी. इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह ने की थी. यह यात्रा राज्य के 24 जिलों की सभी 81 विधानसभा सीटों से होकर गुजरी है. इस यात्रा का नारा है - न चुप रहेंगे , न सहेंगे, बदलाव लाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar की Politics में मुसहर Vs गड़ेरिया, Lalu Yadav ने भी Jitan Ram Manjhi के पुरखों की जाति उकट दी
Topics mentioned in this article