झारखंड चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से ही अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है. पार्टी झारखंड मिशन को लेकर आज एक बड़ी बैठक भी करने जा रही है. इस बैठक में किस सीट से किसे उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए और आखिर आगामी चुनाव में किन पार्टियों के साथ गठबंधन करना सही रहेगा, इन तमाम मुद्दों पर भी बात हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक एनडीए के घटक दल भी शामिल होने वाले हैं. झारखंड चुनाव में सीटों की संख्या और कौन सी सीट पर कौन लड़ेगा, इसे लेकर भी बातचीत होगी.
जीतनराम मांझी और चिराग के पास भी जा सकती है बीजेपी
सूत्रों के अनुसार झारखंड चुनाव में बीजेपी एनडीए के कई घटक दलों के साथ गठबंधन करने की तैयारी में दिख रही है. कहा जा रहा है कि पार्टी इस बैठक में जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी के साथ भी गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर सकती है. सूत्रों के अनुसार अगर बात बनी तो बीजेपी इन दोनों पार्टियों को भी कुछ सीटें दे सकती है.
एनडीए की एकजुटता का संदेश देने का है लक्ष्य
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बीजेपी अपने घटक दलों के साथ मिलकर एनडीए की एकजुटता को भी दिखाना चाहती है. बीजेपी चाहती है कि आगामी चुनाव में एनडीए अपने दलों के साथ मजबूती के साथ जाए. और ऐसा संदेश जाए कि बीजेपी की अगुवाई में सभी दल एक जुट हैं और राज्य के भविष्य के लिए एक साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.
हजारीबाग रैली से चुनावी समर का आगाज करेंगे पीएम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी झारखंड चुनाव अभियान की शुरुआत हजारीबाग की रैली को संबोधित करके करेंगे. फिलहाल बीजेपी झारखंड में छह परिवर्तन यात्राएं निकाल रही हैं. ये सभी यात्राएं दो अक्टूबर को हजारीबाग में ही खत्म होंगी. इन परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत 20 सिंतबर को की गई थी. इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह ने की थी. यह यात्रा राज्य के 24 जिलों की सभी 81 विधानसभा सीटों से होकर गुजरी है. इस यात्रा का नारा है - न चुप रहेंगे , न सहेंगे, बदलाव लाएंगे.