झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के ‘पिछड़ा' होने का ठप्पा हटाने के लिए लगातार काम कर रही है. लातेहार जिले में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' पहल में हिस्सा लेते हुए सोरेन ने आरोप लगाया कि विपक्ष (भारतीय जनता पार्टी) की पिछली सरकारों ने राज्य को गरीब और पिछड़ा बना दिया. कुंदरी गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राज्य गरीब नहीं था. जब झारखंड का निर्माण (2000 में) हुआ था, तो उसके पास अधिशेष बजट था. तत्कालीन सरकार ने कुछ नहीं किया और इसे एक पिछड़ा राज्य बना दिया.''
भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली ‘डबल इंजन सरकार' ने केवल झूठे वादे किए और राज्य को लूटा.उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी सरकार (2019 में) सत्ता में आई, तो हमने गांवों को मजबूत करने का फैसला किया, क्योंकि 80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. गांवों का विकास करके ही राज्य के ‘पिछड़ेपन' का ठप्पा हटा सकते हैं.''
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)