जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सुबह से ही जारी थी. पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. 

दावा -जम्मू-कश्मीर में 2018 में मारे गए 230 से अधिक आतंकी, पथराव की घटनाएं हुईं कम

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों के होने के इनपुट्स मिले थे, जिसके बाद बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के सिन्नू गांव में एक कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे, तब आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाई. फिर जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर कर दिए गये. 

जम्मू-कश्मीर: पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा आतंकी नवीद जट्ट एनकाउंटर में ढेर, सेना ने एक और आतंकी मार गिराया

हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तक ऑपरेशन समाप्त नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अब भी गोलीबारी हो रही है. वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि अधिकारियों ने पुलवामा में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी हैं और जम्मू क्षेत्र में कश्मीर घाटी और बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रोक दी गई हैं.


VIDEO: सनातन संस्था की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र एटीएस ने हथियार रखने वालों को बताया आतंकी
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines | India Pakistan Tension | Pahalgam Update | Greece Bomb Blast | Char Dham Yatra