भारत मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर पिछले कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. 5 जून को सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर प्रशिक्षण मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. उनको अंतरिक्ष स्टेशन से आठ दिन बाद लौटना था.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से वहां गए थे. इस यान में खराबी आने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्री वहीं फंस गए.
दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले 5 महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन में ही फंसे हुए हैं.
नासा ने उनकी वापसी के लिए कोशिश की लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल सकी. अब फरवरी 2025 में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की उम्मीद है.
Featured Video Of The Day
Fastag New News: कहीं आपके साथ वो तो नहीं हुआ, जो 250 लोगों के साथ हुआ | Fastag Scam News