Punjab Election Result 2022 Updates: लांबी सीट पर नहीं दिख रहा प्रकाश सिंह बादल का जादू? आप उम्मीदवार से पिछड़े

Punjab Election Result 2022 Updates: पंजाब में लांबी सीट प्रकाश सिंह बादल पीछे चल रहे हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुदियां यहां पर आगे चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लांबी सीट पर आप ने बनाई बढ़त
नई दिल्ली:

Punjab Election Result 2022 Updates: आज पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. पंजाब में लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुदियां आगे चल रहे हैं. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. 2017 में लांबी विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार प्रकाश सिंह ने जीता था. पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल 12वीं बार विधायक बनने की दौड़ में शामिल हैं. इस सीट को शिरोमणि अकाली दल की परंपरागत सीट माना जाता है. इस सीट से 1997 में पहली बार विधायक बने प्रकाश स‍िंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

इस बार बादल परिवार के गढ़ लांबी सीट से कांग्रेस ने जगपाल सिंह अबुल खुराना को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सीट से दिवंगत सांसद जगदेव सिंह खुदियां के बेटे गुरमीत सिंह खुदियां को उम्मीदवार बनाया है. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष खुदियां पिछले साल ही जुलाई में आप में शामिल हुए थे. आपको बता दें कि उनके परिवार ने दिल्ली सीमा पर 'किसान आंदोलन' में सक्रिय भूमिका निभाई.

VIDEO: Elections 2022: UP के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत तो पंजाब में AAP की बन रही सरकार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP पर ED का 'Triple Attack'! Sisodia, Jain, Bharadwaj समेत 3 बड़े नेताओं पर 3 नए केस | Top Story