इंदौर : सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखे नवजात के शव को चींटियों ने नोचा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिला अस्पताल में एक नवजात बच्ची की पहले कथित तौर पर कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मौत हो गई और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया तो उसे चींटियों ने नोच डाला। जिला प्रशासन ने इस मामले की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रतन खंडेलवाल ने कहा कि बच्ची के इलाज में कथित लापरवाही और शव को चीटियों द्वारा नोचे जाने की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश जिलाधिकारी पी. नरहरि ने दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सिरपुर निवासी सुरेश बघेल की पत्नी संगीता ने जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया था। सोमवार सुबह बच्ची का निधन हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ की लापरवाही के चलते बच्ची का उचित उपचार नहीं हुआ, और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। सूत्रों ने बताया कि बच्ची का शव जब पोस्टमार्टम हाउस में रखा था, तब उस पर कथित तौर पर चीटियां पाई गईं और शव को चींटियों ने नोचा भी था।

इससे पहले इंदौर के ही महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन के बजाय बेहोशी की गैस दिए जाने से मौत हो गई थी और बीते रोज दमोह जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया गया था, मगर वह श्मशान में जी उठा था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सबसे करारा जवाब मिला? | Khabron Ki Khabar | Khabron Ki Khabar